Saturday, 25 April 2015

नेपाल भूकंप: ऐतिहासिक धरहरा मीनार धराशाई




कभी नेपाल की सबसे ऊंची रही धराहरा इमारत, जिसे आप नेपाल का कुतुब मीनार भी कह सकते हैं, को आज के भूकंप ने जमींदोज़ कर दिया है। सोशल मीडिया और नेपाल के स्थानीय न्यूज़ चैनल के मुताबिक़, नौ मंज़िली इमारत पूरी तरह तबाह हो गई है।

इस मीनार का निर्माण 1832 में महारानी ललित त्रिपुरा सुंदरी के आदेश पर तत्कालीन प्रधानमंत्री भीमसेन थापा ने कराया था। इसीलिए इसे भीमसेन टावर के नाम से भी जाना जाता है।

शनिवार सुबह 11.47 बजे भूकंप के झटके आए। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 6 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र नेपाल में काठमांडू से 83 किमी दूर उत्‍तर-पश्चिम में था। वहां भूकंप की तीव्रता 7.7 बताई जा रही है।












No comments:

Post a Comment