Monday, 13 April 2015

Opus 3 फ्रंट कैमरा फ्लैश और मोशन कंट्रोल के साथ















गैजेट डेस्क। सेल्फी का ट्रेंड बढ़ने के साथ ही भारतीय मार्केट में भी नए सेल्फी स्मार्टफोन्स की रेंज बढ़ रही है। हाल ही में XOLO ने भी ओपस 3 नाम का सेल्फी स्मार्टफोन पेश किया है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 8499 रुपए रखी गई है।  XOLO का ये नया सेल्फी फोन फ्रंट कैमरा के साथ फ्लैश की सुविधा भी देता है।


अगर फ्रंट फ्लैश फीचर को हटा दिया जाए तो ये फोन सिर्फ एक ऐसा फोन है जिसमें एक अच्छा वेबकैम दिया गया है। फ्रंट कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का 88 डिग्री वाइड एंगल लेंस, फ्रंट फ्लैश और BSI सेंसर दिया गया है। कुल मिलाकर कम बजट वाले यूजर्स के लिए ये एक अच्छा सेल्फी फोन साबित हो सकता है।


 Opus 3 में 5 इंच की IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसमें 720*1280 पिक्सल का HD रेजोल्यूशन दिया गया है। 1.3 GHz के क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 1 GB रैम दी गई है। इसी के साथ, इस फोन में 8 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। 
मेमोरी कार्ड की मदद से इस फोन की मेमोरी को 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

XOLO के इस फोन में मल्टीटास्किंग के लिए एक खास फ्लोट टास्क फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से एक से ज्यादा ऐप स्क्रीन पर खोला जा सकता है। इसके अलावा, फोन में मोशन कंट्रोल सेंसर भी दिया गया है जिसकी मदद से कैमरा, रेडियो, गैलरी, कॉल्स जैसे फीचर्स सिर्फ हाथ की हरकत से ऑपरेट किए जा सकते हैं।

इस फोन में 2500 mAh बैटरी दी गई है। इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस कैमरा मेंसोनी का Exmor R सेंसर लगा हुआ है।










No comments:

Post a Comment