Sunday, 12 April 2015

इन बातों से मिलती है सक्सेस...

समय प्रबंधन की विशेषज्ञ एवं चर्चित किताब 'व्हाट द मोस्ट पीपल डू बिफोर ब्रेकफास्ट' की लेखक लौरा वंदेरकम लिखती हैं कि अगर आप किसी चीज को करना चाहते हैं तो आप उसे सबसे पहले करिए। हमारे बीच के लोग जो आज सफलता की सीढ़ियां चूम रहे हैं एवं जिंदगी की सफलता का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं वे इसी फिलॉसफी पर चलते हैं। वे दिन का पहला घंटा अपने ज्यादा जरूरी कामों को पूरा करने में लगा देते हैं।

सुबह जल्दी जागते हैं : 

सफल लोग समय की कीमत जानते हैं।  जैसे वे जल्दी उठने के बाद वे अपना काम निबटा कर ऑफिस जल्दी पहुंच जाते हैं। जल्दी ऑफिस पहुंचने से सुबह के घंटे उनके हाथ में होते हैं और वे बिना किसी गड़बड़ी के अपना काम खत्म कर पाते हैं। 


काम में रहें अव्वल

आप को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है आप उसे पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ निभाएं। आप जिस प्रोसेस में काम करते हैं, उसकी आपको पूरी-पूरी जानकारी होनी चाहिए। आगे बढ़ने के लिए भी जरूरी है कि आप अपने काम में पूरी तरह से पारंगत हों। साथ ही अगर कोई नई चीज सीखने का मौका मिलता है, तो उससे पीछे न हटें। यह चीज आपको दूसरों से आगे ले जा सकती है।


नेटवर्किग गु्रप से जुड़ें

आजकल लगभग सभी कंपनियां ट्रेनिंग व कॅरियर प्रोग्राम्स संचालित करती हैं। अपने कॅरियर ग्रॉफ को आगे ले जाने के लिए इनमें जरूर हिस्सा लें। इससे मैनेजमेंट को भी मालूम होगा कि आप कुछ अलग करने की चाहत रखते हैं। इस तरह मैनेजमेंट आपके स्किल्स देखते हुए महत्वपूर्ण असाइनमेंट का हिस्सा भी बना सकता है। यह सब चीजें ही आपके कॅरियर ग्रॉफ को आगे ले जाती हैं।


योजनाओं को तैयार करते हैं :  
दिन, सप्ताह एवं महीने की अच्छी तरह से तैयारी रखना एक महत्वपूर्ण समय प्रबंधन उपकरण है जो आपको ऐन वक्त पर समय की कमी को पूरा करता है। बैंकिंग एक्जीक्विटिव से शिक्षक बनीं क्रिस्टीन गालिब कहती हैं कि वे सुबह 5 बजे उठने के बाद सबसे पहले व्यायाम करती है और बाइबल के कुछ अंश पढ़ने के बाद वे दिन में किए जाने वाले सारे कामों की नाश्ते के पहले समीक्षा करती हैं। 
 चाहे वे पेपर पढ़ रहे हों या अपने फोन में ब्लॉग पढ़ रहे हों। सफल लोग सुबह उठकर सबसे पहले न्यूज पढ़ना पसंद करते हैं। जीई कंपनी के सीईओ जेफ इमेल्ट सुबह उठकर व्यायाम करने के बाद न्यूजपेपर पढ़ने के बाद सीएनएन की न्यूज देखना पसंद करते हैं। इससे उन्हें यह फायदा होता है कि जब वे काम कर रहे होते हैं तो उन्हें देश और दुनिया की पर्याप्त जानकारी होती है।

अपनी अच्छाइयों व उपलब्धियों से खुद को रूबरू कराना आपके काम में एक नई तेजी व सजगता लाने के लिए पर्याप्त है। एक सफलतम उद्यमी वेंडी बताती हैं कि वे सुबह-सुबह प्रेरणा देने वाली चीजों को सुनना व पढ़ना पसंद करती है। इससे वे सारा दिन तरोताजा रहती हैं। 

आपने कई मैनेजमेंट गुरुओं को कहते हुए सुना होगा कि अपने ई-मेल को जब तक संभव हो मत खोलिए। अगर सफल लोगों की मानें तो वे अपना दिन ई-मेल को जांचने के साथ ही शुरू करते हैं। वे इस दौरान उन मैसेजों को तुरंत छांटकर मेल करते हैं जिन्हें तुरंत व जरूरी उत्तर देना हो और साथ ही वे उन मैसेज्स को छांटकर समीक्षा सुबह ही करते हैं। जिनमें ज्यादा दिमाग लगाना हो ऐसे में वे आराम से फ्रेश दिमाग से ऐसे कामों को आसानी से निबटा सकते हैं।
 
यदि आप भी लिखने का शौक रखते हैं तो मेल करें sanraj1650@rediffmail.com


http://affiliate.flipkart.com/install-app?affid=sanraj1650

No comments:

Post a Comment