Sunday, 12 April 2015

प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के मंत्र

परीक्षा से कम से कम एक से डेढ़ साल पहले तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

करंट अफेयर्स पर अधिकार जमाने के लिए अखबारों और मैग्जींस नियमित तौर पर पढ़ने की आदत डालें।

जनरल नॉलेज बेहतर बनाने के लिए किसी भी एक अच्छी पुस्तक का सहारा लें।

पहले परीक्षा का पैटर्न समझें और फिर तैयारी की रणनीति बनाएं।

सिलेबस पूरी तरह समझ लें।

इन परीक्षाओं में सफल प्रत्याशियों के टिप्स अवश्य लें।

इंटरनेट के सहारे तैयारी करवाने वाली वेबसाइटों पर नजर रखें।

मॉक टेस्ट अधिकाधिक संख्या में करना बहुत फायदा देता है।

ऐसे विषयों का चुनाव कतई नहीं करें जिन पर आपकी पकड़ नहीं है।

नियमित और योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन करना ही सफलता के नजदीक ले जा सकता है।

किसी कोचिंग संस्थान की मदद लेने में भी कोई बुराई नहीं है।


यदि आप भी लिखने का शौक रखते हैं तो मेल करें sanraj1650@rediffmail.com

http://www.flipkart.com/mobile-apps?ocmpid=InstallCampaign
 

No comments:

Post a Comment