Tuesday 19 May 2015

क्या आपके रिश्ते में आ रही है खटास ? उन्हें बचाने के लिए उठाये ये जरूरी कदम



पार्टनर से अगर रिश्ते में खटास आ गई तो साथ रहना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार दो पार्टनर्स के बीच हालात कुछ ऐसे पैदा होते हैं कि उनके रिश्ते में पैदा हुई दरार लगातार बढ़ती जाती है। क्या आपका रिश्ता भी ऐसे ही दौर से गुजर रहा है? क्या आपको लगने लगा है कि अब आपके पार्टनर का स्वभाव पहले जैसा नहीं रहा और उनसे आपकी दूरी हर दिन बढ़ रही है। आपको क्या अब आपको उनके साथ वक्त बिताना पसंद नहीं है। हम आपको कुछ साइन बता रहे हैं जिनसे आप रिश्ते में बढ़ती दूरियों को पहचान कर उन्हें बचाने के लिए जरूरी कदम उठा सकती हैं।

1) गलतियों को याद करना : अब आप और आपके पार्टनर अक्सर पिछली बातों को याद करते हुए एक दूसरे की गलतियां गिनाने लगे हैं। जहां भी आप दोनों पर परेशानी आई है वहां आप एक-दूसरे को ब्लेम करने लगे हैं। दरअसल किसी बहस या झगड़े के बीच ये नॉर्मल है लेकिन अगर शांति से बैठकर भी आप दोनों इसी टॉपिक पर बात कर रहे हैं, तो समझ लीजिए कि आप दोनों के बीच दूरियां आनी शुरू हो गई हैं।

2) कड़वे शब्द : खाने की टेबल पर इशारे में ताने मारना, या एक दूसरे को बात-बात में हर्ट करना भी रिश्ते में दूरियों की निशानी है। अगर आप दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेटिव्स को भी अब्यूज़ करने लगे हैं, तो आपको संभल जाना चाहिए। अगर आप दोनों एक दूसरे को हर्ट और परेशान करने के तरीके ढूंढते रहते हैं, तो समझिए कि आपके रिश्ते की डोर कमजोर हो रही है।

3) पार्टनर के साथ मन नहीं लगता :
अपने पार्टनर के पास आने की बात सुनकर अब आपके अंदर कोई एक्साइटमेंट नहीं रह गई है। पार्टनर से मिलना या उसके साथ हसीन शाम बिताना आपको भारी लगने लगा है। जब आप उनके साथ होती हैं, तो भी आपका ध्यान इधर-उधर भटकता है और उनका साथ आपको कोई खास खुशी नहीं देता। अगर ये साइन आपके रिश्ते में हैं तो अपने रिश्ते को सम्भालने की कोशिश आपको शुरू कर देनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment