Monday 18 May 2015

अपना खुद का फोन नंबर चेक करने का एक आसान उपाय



आइये जानते हैं मोबाइल फोन के कुछ उपयोगी तरीकों के बारे में,मोबाइल में कितना बैलेंस है इसके लिए हमें अक्‍सर कस्‍टमर केयर को फोन मिलाना पड़ता है, अगर कस्‍टमर केयर में फोन न मिला तो हम कभी रीचार्ज दुकानदार या फिर अपने दोस्‍तों से बैलेंस चेक करने का तरीका पूंछते हैं।सभी दूरसंचार कंपनियों में बैलेंस चेक करने के लिए अलग अलग नंबर होते हैं। जैसे एयरटेल में बैलेंस चेक करने के लिए हमें *123# डायल करना पड़ता है वहीं वोडाफोन में *141# इसी तरह से आईडिया, रिलायंस में दूसरे नंबर डायल करने पड़ते हैं। अगर आप भी अपने फोन में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट से आसानी से अपना बैलेंस जान सकते हैं। इसके अलावा आप अगर किसी वजह से अपना खुद का ही फोन नंबर भूल जाएँ तो नीचे दी गई तालिका के जरिये अपना फोन नंबर जान सकते हैं।

वोडाफोन में बैलेंस चेक करने के लिए

अपने फोन से *141# डायल करें या फिर
140 डायल करें और नियमों को फॉलों करें
 


आईडिया में बैलेंस चेक करने के लिए

अपने फोन से *212# डॉयल करें या फिर
कस्‍टमर केयर से 12345 डॉयल करें
 

बीएसएनएल में बैलेंस चेक करने के लिए

अपने फोन से *123# डायल करें या फिर
123 डायल करें और नियमों को फॉलो करें
 

एयरटेल में बैलेंस चेक करने के लिए

अपने फोन से *123# डायल करें या
अपने फोन से 123 डायल करें और उसमें बताएं गए नियमों को फॉलो करें
 


वर्जिन मोबाइल में बैलेंस चेक करने के लिए

अपने फोन से डॉयल करें 125555 डायल करें और फिर 2 दबा दें
या फिर अपने फोन से BA लिखकर 58576 पर भेज दें
 

रिलायंस जीएसएम में बैलेंस चेक करने के लिए

अपने फोन से *367# डॉयल करें या फिर
*333 कस्‍टमर केयर को मिलाएं
 

एयरसेल में बैलेंस चेक करने के लिए

अपने फोन से *111# डायल करें या फिर
फोन से 333 डायल करें और नियमों को फॉलों करें

अपना खुद का फोन नंबर चेक करने का एक आसान उपाय 


1 स्‍टेप


2 स्‍टेप


3 स्‍टेप


एयरटेल


टाइप करें *122*131#


ओके बटन दबाएँ


टाटा डोकोमो


टाइप करें *580#


ओके बटन दबाएँ


एयरटेल


टाइप करें *121*9#


ओके बटन दबाएँ


रिलायंस


टाइप करें *1#


ओके बटन दबाएँ


आईडिया


टाइप करें *1#


ओके बटन दबाएँ


यूनीनॉर


टाइप करें *555#


ओके बटन दबाएँ


वोडाफोन


टाइप करें *111*2#


ओके बटन दबाएँ


No comments:

Post a Comment