कहते हैं जो रास्ते जितने अधिक सुंदर होते हैं, उतने ही खतरनाक भी। सच ही है। इस दुनिया में कई ऐसी सड़कें हैं, जिन पर सफर करने का अपना एक अलग ही मजा है। ऐसी सड़कें स्थानीय लोगों के अलावा टूरिस्ट का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित करती हैं। वहीं, देश-दुनिया के तमाम हिस्सों में कुछ ऐसी सड़कें भी हैं, जिन पर चलने का मतलब मौत को बुलावा देना है। इसके बावजूद ऐसी सड़कों पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। प्रेमी युगल वैन्स पर इन मजेदार घुमावों से होते हुए घूमते रहते हैं।
आपने पढा होगा कि यूरोप महाद्वीप में एक ऐसा देश है जहां रात में भी सूर्य चमकता है, तो आपको बता दें कि उसी नॉर्वे में ‘ट्रॉलस्टिगन’ भी एक ऐसी सड़क है, जिसे दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में शुमार किया जाता है। इसे ‘रोड ऑफ डेथ’ या ‘डेथ रोड’ के नाम से भी जाना जाता है। यह एक पहाड़ी रोड है, जो नॉर्वे के राउमा शहर के अन्डाल्सनेस और नॉर्डल के वर्डाल गांव को जोड़ती है। इस सड़क से रोजाना लगभग 2,500 लोग गुजरते हैं। इस पहाड़ी से एक झरना भी निकलता है, जो बेहद खूबसूरत लगता है। यह झरना 320 मीटर ऊंचे पहाड़ी से नीचे गिरता है।
यदि आप दुर्घटनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो एक अनुमान के मुताबिक हर साल यहां 200 से 300 लोग मरते हैं। सड़क के सबसे ज्यादा डेंजर पॉइंट्स पर मार्किंग की गई है। बारिश, धुंध और मिट्टी के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, वहीं कुछ जगहों पर सड़क भी टूटी है, जिस कारण से एक्सीडेंट की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि, जरूरत के मुताबिक समय-समय पर इन सड़कों पर मरम्मत कार्य किए जाते हैं, तब इन सड़कों पर आवाजाही बंद कर दी जाती है। इस रोड का निर्माण कार्य 1928 में शुरू हुआ था और 8 साल में यह तैयार हुआ था। इस सड़क का उद्घाटन 31 जुलाई 1936 को किंग हाकोन VII ने किया था। यहां दिए जा रहे हैं चुन-चुन कर इस मौतरूपी खूबसूरत सडक़ के चित्र, एक जने पर मारें क्लिक, खुलती जाएगी लिस्टः
No comments:
Post a Comment