Friday, 8 May 2015

कैसे करें रेफ्रिजरेटर की साफ-सफाई



कैसे करें रेफ्रिजरेटर की साफ-सफाई

जब भी फ्रिज साफ करना हो तो सफाई करने से पहले फ्रिज से बची हुईं सब्जियां और फल बाहर निकाल दें।

तत्पश्चात फ्रिज के बेस पर पेपर बिछाकर डी-फ्रॉस्ट करके दरवाजा बंद करें। थोड़ी देर बाद भीगे हुए पेपर को अंदर की गंदगी साफ करते हुए निकाल लें।

बचा हुआ खाना फ्रिज में ज्यादा दिन तक न रखें, इससे उसमें बदबू फैलती है।

माइक्रो फाइबर के कपड़े से फ्रिज की ऊपरी सफाई करें।

अगर आपके फ्रिज से बदबू आ रही हो तो उसे दूर करने के लिए बेकिंग सोडा सफाई के दौरान इस्तेमाल करें। इससे फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी।

यदि‍ फ्रि‍ज में एक गुच्‍छा पोदीना का रख दें तो फ्रि‍ज के अंदर की हवा में कोई महक नहीं पनप सकती है।

No comments:

Post a Comment