यूटयूब दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली बेवसाइटों में से एक है, पुराने से पुराने गानों से लेकर नई फिल्मों के नये गाने तक सबकुछ यूटयूब पर लोड है, लेकिन अभी तक यूटयूब ने वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं करा रखी है, फिर भी ऐसे कई टूल्स हैं, जिसने आप बडी आसानी से यूटयूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं-
Chrome क्रोम ब्राउजर में आपको YouTube Downloader डाउनलोड करने के लिये Chrome Web Store में जाना होगा और YouTube downloader सर्च करके डाउनलोड करना होगा, प्लगइन डाउनलोड होने के के बाद आप यू ट्यूब वीडियो जिस फार्मेट में चाहे उस फार्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
Firefox अगर आप फायरफॉक्स यूजर हैं जो आप Download Helper और Net Video Hunter जैसे प्लग इन यूज कर सकते हैं, जिससे बडी ही आसानी से यूटयूब वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है, प्लग इन इंस्टाल करने के लिये फायरफॉक्स के menu bar में Add-ons पर क्लिक कीजिये और सर्च बार में Download Helper या Net Video Hunter टाइप कीजिये तथा इंस्टाल कीजिये, अब ब्राउजर को बन्द करके दोबारा ओपन कीजिये, अब इसी ब्राउजर में यूटयूब ओपन कीजिये और किसी भी वीडियो को चलाइये, यहॉ आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा, जिससे यूटयूब वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
http://keepvid.com/ और http://en.savefrom.net/ ऐसे ऑनलाइन टूल्स है, जिससे आप आसानी से यूटयूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, बस आपको यहॉ दिये गये बाक्स में यूटयूब वीडियो को यूआरएल पेस्ट करना होगा और कुछ ही पलों में आपको डाउनलोड लिंक दे दिया जायेगा।
http://www.freemake.com/free_video_downloader/ फ्रीमेक के बारे में आपको पहले भी बता चुके हैं, यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है, जिसे आप freemake की बेवसाइट से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं, इससे बेहद आसानी से वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है, साथ ही उसे mp3, mp4, 3gp के अलावा अन्य वीडियो फार्मेट में रीयल टाइम में कन्वर्ट किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment