आसुस जेनफोन 2 से अपने स्मार्टफोन के अनुभव को लगायें चार चाँद लगायें
आसुस जेनफोन 2 से अपने स्मार्टफोन के अनुभव को लगायें चार चाँद लगायें
मोबाईल के जमाने में सेल्फी तो बनती ही है, और अगर फ्रंट कैमरा ठीक न हो तो सेल्फी भी अच्छे नहीं आते हैं, और अब अलग से कैमरा ले जाने का जमाना भी नहीं है, अगर कहीं घूमने भी गये तो पूरा ट्रिप हम अब कैमरे से ही शूट करते हैं, इस काम के लिये हमारे मोबाईल का कैमरा भी अच्छा होना चाहिये, जिससे हमारी यादें आगे के लिये हम सहेज सकें।
रंग 4 जीबी वाले जेनफोन 2 को Black/White/Red/Gray/Gold कलर में लांच किया जाएगा।
इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है जो 1920x1080 रेज्यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन इसे स्क्रेच प्रूफ बनाता है।
जेनफोन 2 में क्वॉड कोर 2.3 गीगाहर्ट का प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में 2 जीबी और 4 जीबी रैम ऑप्शन मिलेगा।
आसुस जेनफोन 2 में 4 जीबी रेम है तो गेमिंग और वीडियो का अनुभव बहुत ही अच्छा होगा।
बैटरी खत्म होने के बाद केवल 39 मिनिट में ही 60 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जायेगी।
अब मैं बिना फ्लेश के भी अँधेरे में साफ फोटो ले सकते हे , क्योंकि यह 400 प्रतिशत ज्यादा ब्राईटन के साथ रात में फोटो खींच सकता है।
2.3 GHz के प्रोसेसर से मेरे सारे एप्प बहुत ही तेज रिस्पाँस देंगे और वीडियो भी अच्छा दिखेगा।
रियर कैमरा 13 मेगा पिक्सल हे जिसमें ऑटो फोकस सपोर्ट दिया गया है। और फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल होने से सेल्फी बहुत ही बेहतरीन होगी
No comments:
Post a Comment