टर्म इंश्योरेन्स क्या होता है.- What is Term Insurance…
हरेक व्यक्ति को इंश्योरेंस की जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर आपके ऊपर आर्थिक जिम्मेदारियां और उनके जीवन लक्ष्यों के लिए आपको योजनाएं बनानी हैं या आपके ऊपर होम लोन, पर्सनल लोन जैसी जिम्मेदारियां हैं तो आपको निश्चित तौर पर इंश्योरेंस की जरूरत है।
आप जब भी टर्म बीमा खरीदें तो कुछ बातें जरूर ध्यान रखें। आप जो कवर खरीद रहे हैं क्या वह आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा। दूसरी बात यह है कि बीमा अवधि भी धनराशि के बराबर ही महत्वपूर्ण है। ऐसा कोई टर्म प्लान मत खरीदिए जो आपकी उम्र के 40 या 50वें दशक में खत्म हो जाता है। बीमा खरीदते समय ऐसा प्लान लीजिए जो महंगाई की भरपायी करता हो, क्योंकि आज 50 लाख रुपये की रकम 15 से 20 साल बाद बहुत कम दिखाई देगी।
अगर आपने अभी तक टर्म बीमा प्लान नहीं खरीदा है तो जल्द से जल्द इसे खरीदें। इससे न सिर्फ आपके प्रियजनों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि आपके मन को भी शांति मिलेगी।
टर्म बीमा पॉलिसियों के प्रकार -
सिंगल प्रीमियम टर्म पॉलिसी :- सिंगल प्रीमियम टर्म पॉलिसी के अंतर्गत एक मुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इस पॉलिसी के अंतर्गत पूर्वनिर्धारित अवधि के लिये जीवन का
जोखिम कवर किया जाता है।
नियमित प्रीमियम टर्म पॉलिसी:-नियमित प्रीमियम टर्म पॉलिसी आपको वार्षिक आधार पर प्रीमियम भुगतान करने का विकल्प प्रदान करता है, अगर आप एक साथ ज्यादा बड़ा प्रीमियम भूगतान करने के इच्छुक नहीं है तो यह प्लॉन ले सकते हैं। आपको हर वर्ष बीमा अवधि के अंत तक प्रीमियम भरनी होगी।
प्रीमियम की वापसी के साथ टर्म पॉलिसी :- आमतौर पर टर्म योजनाओं में अगर बीमा धारक को बीमा अवधि में कुछ नहीं होता है तो उसे कुछ भी रिटर्न नहीं मिलता है। आपने जो भी प्रीमियम भरी है वह नहीं मिलेगी। पर इस प्लॉन में आप वो प्रीमियम राशि प्राप्त कर सकते हैं जो कि आपने भरी हैं, जो कि बिना ब्याज के भी हो सकता है
टर्म पॉलिसी जो ऋण भी कवर करती हो:- यह पॉलिसी खास उन लोगों के लिये बनायी गई है जिन लोगों ने गृह ऋण ले रखा है। बीमा राशि बकाया ऋण राशि के बराबर होगी। और यह धीरे धीरे उसी अनुपात में घटती जाती है,
No comments:
Post a Comment