जिस तरह Body को Fit करने के लिये Exercise की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार हमारे Mind को भी Fit रहने के लिये Exercise की आवश्यकता होती है । कहते हैं कि एक आम इन्सान अपने पूरे जीवन में केवल 10 प्रतिशत हिस्से का ही प्रयोग कर पाता है, यह सही है कि नहीं यह तो कह नहीं सकते। लेकिन इतना कह सकते हैं कि अगर हम अपने Mind की Exeercise कराते रहें तो हम ज्यादा तेज सोच सकते हैं, और अपने निर्णय को भी तेज तरीके से ले सकेंगें।
यह तो बात रही दिमाग की, अब बात आती है कि दिमाग की Exercise कैसे करायी जाये। क्योंकि शरीर की Exercise के लिये तो हम जिम चले जाते हैं। लेकिन अभी दिमाग के लिये कोई जिम नहीं बना है। लेकिन हॉ एक ऑनलाइन जिम है जहॉ आप अपने दिमाग को Exercise करा सकते हैं। इसका नाम है गेम्स फॉर द ब्रेन इस साइट पर दिमागी कसरत के लिये 40 से ज्यादा गेम्स दिये गये हैं, जिन्हें आप बडी ही अासानी से ख्ोल सकते हैं, लेकिन हॉ आपके दिमाग को थोडी कसरत करनी होगी।
No comments:
Post a Comment