कैसे कमाए फेसबुक और ब्लॉग से पैसा
ब्लॉग से पैसा कमाना आसान है। ब्लॉग से पैसा कमाने के बहुत अनुप्रयोग,संलग्न मौजूद है और ये बहुत आसान है।
गूगल एड्सेन्स के साथ रजिस्टर करे
गुगल जिस विज्ञापन अनुप्रयोग से संकेतस्थलों और् चिठ्ठों पर अपने ईश्तेहार चलाती है उसका नाम है एडसेन्स जब गुगल के एड-सेन्स खाते मे अपना नाम दर्ज कराते हैं तो गूगल आपको एक कोड देगा जिसे आपको अपने चिठ्ठों पर चिपकाना होगा । जब आप ऐसा कर लेते है तो आपक्को गूगल के एक दुसरे उत्पाद् जिसका नाम उन्होने गूगल एनालिटिक्स अर्थात गूगल विश्लेषक रक्खा है उसका उसका उपयोग करना पडेगा। वहा पर जाकर अपना नाम दर्ज कीजिये। गूगल विश्लेशक आपके ब्लॉग के परफार्मन्स पर नजर रखेगा और आपके स्थल पर विश्व के किस भाग से कितने लोग आये।
निराश मत होईये। जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर आवागमन मे वॄद्धी होती जायेगी आपकी लोकप्रियता और खोज-पृष्टों पर आपकी वरीयता बढती जायेगी। जितना आपका ब्लॉग जनप्रिय होता जायेगा उतनी आपकी आमदनी भी बढती जायेगी।
फेसबुक लिंक हर कोई आपको लगता है कि हर कोई मस्ती के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं लगता है कि या आप कुछ लड़कों और लड़कियों के सामान को बेचने के लिए एक नेटवर्किंग उपकरण के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं
लगता है everyone.Do तक कि एक सामाजिक ऑनलाइन समुदाय है? स्पष्ट कारण दोनों होगा. इन तरीकों से आप कुछ भी खरीदने के लिए या आप 'राज' बताने के लिए किसी को भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. आप all.There पर कोई पैसा खर्च किए बिना अभी अपने Facebook के साथ पैसा बनाने शुरू कर सकते हैं तथ्य की बात के रूप में फेसबुक पर पैसा बनाने के लिए कोई 'राज' कर रहे हैं. लोगों को कहीं और पैसा बनाने के लिए उपयोग करते हैं,
No comments:
Post a Comment